Visitors have accessed this post 555 times.
ससील क्षेत्र के गांव खेड़ा टिकारी मैं राशन डीलर के खिलाफ काफी शिकायतें आ रही थी। कुछ लोगों द्वारा अपर जिला अधिकारी के यहां भी शिकायत की गई थी और अपर जिला अधिकारी ने आपूर्ति जिला अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए गए उस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशों के अनुसार सप्लाई स्पेक्टर सरिता सिंह व अन्य कर्मचारी गांव में आए और जानकारी की। जानकारी के मुताबिक राशन डीलर कम राशन देता है डीलर नेत्रपाल सिंह खेड़ा टिकारी का अटैचमेंट में निनामई में बांटा जा रहा है लोग चाहते हैं कि हमारा राशन हमारे गांव खेड़ा टिकारी में मिले और पूरा मिले हमें पाँच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से राशन चाहिए।राशन डीलर कर रहा धांधलेबाजी। गांव खेड़ा टिकारी में लोगों ने अपनी समस्या बताएं और कहा के हमें पूरा राशन मिलना चाहिए।अभी हमें चार किलो प्रति यूनिट के हिसाब से राशन मिल रहा है सप्लाई स्पेक्टर ने लोगों को आश्वासन दिया है कि हमने जांच कर ली है आगे की कार्यवाही की जाएगी। शिकायत करने वाले में दिगंबर सिंह ,महेंद्र पाल ,योजना, नूतन ,विमलेश देवी, संतोष देवी, उषा ,भगवान सिंह, आदि लोग थे
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
![]()
            
		







