Visitors have accessed this post 478 times.
सहपऊ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा ध्वजारोहण के समय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द बोले गए ।वहीं लेखपाल राजपाल सिंह ने कोतवाली में नाम जदो के खिलाफ तहरीर दी है। दरअसल मामला हेयर सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव तामसी का है। जहां पंचायत घर पर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया था। ध्वजारोहण के बाद नारेबाजी से वहां का माहौल गूंज उठा। वही एक व्यक्ति द्वारा राष्ट्रपिता के खिलाफ अपशब्द के नारे लगाए गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए प्रधान सहित कई लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है। लेकिन अभी तक मामला दर्ज ना होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप







