Visitors have accessed this post 555 times.
जालौन के कालपी में दिनदहाड़े 21000 रुपये की टप्पेबाजी। नगरपालिका गेट के बाहर ठेले पर फल बेचने वाले कैलाश के साथ हुई टप्पेबाजी की घटना, फल विक्रेता की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर। कोतवाली कालपी में दी गयी तहरीर के मुताबिक नई सफेद अपाचे बाइक पर सवार टप्पेबाज ने स्वयं को पुलिस वाला बताकर दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने जांच कर दोषी पर कार्यवाही करने की बात कही
INPUT – विष्णु पाण्डेय