Visitors have accessed this post 611 times.
झांसी।आज झांसी बबीना विधानसभा कांग्रेस सोशल मीडिया की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संदेश का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से करने और बूथ स्तर पर मतदाता बढ़वाने के लिए बूथ संयोजकों को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान झांसी विधानसभा संयोजक एस.नोमान ने सोशल मीडिया महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के पदाधिकारी स्वयं को बूथ स्तर या विधानसभा स्तर पर सीमित ना समझें। सोशल मीडिया सोशल मीडिया एक वैश्विक पटल है ।इसके माध्यम से नीतियों को व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा सकता है। बबीना विधानसभा संयोजक वासिफ उमर खान ने प्रत्येक बूथ संयोजक को दायित्व दिया कि किसी भी कीमत पर किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में छूट ना पाए। इसके लिए पदाधिकारी बीएलओ से संपर्क में रहें और कैंप दिवस पर अपने बूथ पर अवश्य जाएं इस दौरान मारूफ अली ,सौरव यादव, दिलीप यादव ऋषभ गौतम आदि मौजूद रहे। संचालन शोएब खान अशरफी ने आभार फिरोज खान ने प्रकट किया
INPUT – UDAY