Visitors have accessed this post 710 times.

हाथरस : आज उत्तर प्रदेश बार कॉउन्सिल के सदस्य अनुराग पाण्डेय का रेवेन्यू बार एसोसिएशन हाथरस के अध्यक्ष गिरीश गौड़ के नेतृत्व में जिले की सीमा पर फूलमालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह देकर जोशीला स्वागत किया गया,विदित हो कि कुछ दिन पूर्व रेवेन्यू बार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के बाद आज अनुराग पाण्डेय अलीगढ़ सिविल बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लेने जा रहे थे, जिले की सीमा पर रेवेन्यू बार के अधिवक्ताओं के स्वागत से अभिभूत होकर वे गदगद हो गए और कहा कि रेवेन्यू बार हाथरस के अधिवक्ताओं की कोई भी समस्या हो वह आधी रात तैयार हैं और अधिवक्ता समाज के मान सम्मान में कोई कमी नही आने दी जाएगी और कहा कि जल्द ही हाथरस दोबारा आना होगा,इस मौके पर सर्व श्री राकेश चौधरी,प्रमोद गोस्वामी, लीलाधर पिप्पल,अमित उपाध्याय, पी.डी. गौड़,शशांक पचौरी,अजय शर्मा,ललित श्रोती,नितिन जैसवाल, ललित कुमार,राजू सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

इनपुट : राजदीप तोमर