Visitors have accessed this post 856 times.
हाथरस : हिन्दूवादी नेता श्रीष्ण यादव का निधन सनातन व हिन्दुत्व के लिए एक बड़ा आघात है। इसकी क्षति अपूर्तिनिय है। स्वर्गीय यादव के परिवार को कानूनी सहायतार्थ अधिवक्ता परिषद ने एक पैनल तैयार किया है जो उनके परिवार से जाकर मिलेगा । यह जानकरी अधिवक्ता परिषद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पर हुई बैठक में वक्ताओं ने दी। बैठक में बताया गया कि पैनल में दिनेश पाल, मुकेश चतुर्वेदी, रामप्रकाश सिंह, ममता कौशिक, मनु भट्ट व गिरीश कुमार रावत को नियुक्त किया गया है। यह पैनल स्व. कृष्ण यादव जी घर जाकर मुलाकात करेगा और हालातों की जानकारी लेगा औरहर संभवकानूनीसहायतार्थ प्रयास करेगा। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमदत्त गौतम ने व संचालन मुकेश चतुर्वेदी ने किया जबकि उपस्थित में जिलाध्यक्ष प्रेमदल गौतम के अलावा रामप्रकाश चौधरी जी, सुरेंद्र शर्मा, बलराम जी, दिवेश यादव, प्रेमवीर सिंह चौधरी, मनु भट्ट, प्राची अग्रवाल व देवेश दीक्षित आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।
INPUT – BRAJMOHAN THENUA