Visitors have accessed this post 1031 times.
हाथरस : अलीगढ़ रोड पर एक तेज तफ्तार टेंपो ने सामने से टिर्री को रौंद दिया। टिर्री कई कला खाकर पलट गई। जानकरी के मुताबिक एक तेज रफ्तार टेंपो हाथरस से अनियंत्रित गति से चल रहा था। बताते है, उसमें सवार लोगों ने चालक को अधिक गति ना करने के लिए टोका था, लेकिन चालक नादानी के चलता टेंपो की यह तेज गति सासनी मंडी गेट पर जाकर एक हादसे में बदल गई। क्योकि एक तेज आवाज के टेंपो की टक्कर से सासनी की ओर से हाथरस आ रही सबारियों भरी कई कला खाकर पलट चुकी थी। मौके पर चीख़-पुकार मच गई। कफी संख्या में मौके पर पहुचे लोगों ने टिर्की और टेंपो के लोगों निकाला। मौके से टेंपो चालक फरार हो चुका था। जबकि लोग घायलों को उपचार के लिए भेजने में लगे थे। समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई थी।
INPUT-BRAJMOHAN THENUA









