Visitors have accessed this post 544 times.

सिकंदराराऊ : मोहल्ला ब्राह्मणपुरी स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड वाले स्कूल में बुधवार को जमकर होली खेली गई। बच्चों ने एक दूसरे को रंग बिरंगे गुलाल से रंग दिया । एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए जमकर मस्ती की गई। स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली का पर्व उल्लास से मनाते हुए खूब धमाल किया। बच्चों ने स्कूल में रंगोली भी बनाई। सभी बच्चों ने रंग, गुलाल एक-दूसरे के लगाकर जमकर होली खेली और एक-दूसरे शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाकर अपने दोस्तों को होली से दो दिन पूर्व ही सराबोर कर दिया। बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी गुलाल लगाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने बच्चों को होली के महत्व के बारे में बताया तथा होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने हानिकारक रंगों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि बच्चों का आह्वान किया कि वे घातक रंगों से दूर रहें।
इस अवसर पर शरद शर्मा, किशन उपाध्याय, वंदना वार्ष्णेय, अनुपम तोमर, अनम मलिक, विशाल पचौरी, निशा शर्मा, निशा खान, प्रगति गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

INPUT – Vinay Chaturvedi

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE