Visitors have accessed this post 262 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव मूडा नौजरपुर के नवयुवक ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन क्लासिक बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी।
गांव मूडा नौजरपुर निवासी दिव्यप्रताप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह दिल्ली जिम वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन क्लासिक बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया है। आयोजन 15 मार्च को दिल्ली के झंडेवालान में हुआ था। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया था। दिव्य प्रताप सिंह ने प्रतिभाग करते हुए जूनियर कैटिगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने योगेश राठौर के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया है । दिव्य प्रताप को मिली इस सफलता पर शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। गांव में उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
INPUT – Vinay Chaturvedi
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –