Visitors have accessed this post 585 times.
सिकंदराराऊ : मोहल्ला बगिया बारहसेनी स्थित शीतला माता मंदिर पर सोमवार सवेरे महिलाओं ने बासोड़ा का भोग लगाकर पूजन किया तथा महिलाओं ने सुख समृद्धि की कामना करने के साथ बच्चों के ऊपर मुर्गा उतरवाकर रोगों से बचाव की मन्नत मांगी। बांसवाड़ा पूजन के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी ।
ज्योतिषाचार्य पण्डित सुभाष दीक्षित ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही महिलाएं सजधजकर बासोड़ा पूजन के लिए मंगल गीत गाती घरों से निकली। माता की स्तुति के भजन, लोकगीत गाते हुए महिलाएं शीतला माता मंदिर पहुंची। माता को बासोड़ा का भोग लगाने के बाद घर में बासी पकवानों का भोजन ग्रहण किया। मंदिर पर लम्बी कतारें लगी रही। महिलाओं ने एक दिन पूर्व भोजन बना बासोड़ा का माताजी को भोग लगाकर पूजा अर्चना की।
INPUT – Vinay Chaturvedi
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप