Visitors have accessed this post 692 times.

हसायन : क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार पानी के लिये तरस है।उसका गुनाह केवल इतना सा है उस परिवार ने अपनी समस्या के लिये आवाज उठायी थी। जिसका बदला जलनिगम के द्वारा उस परिवार को पानी ना देकर लिया जा रहा है। इस से परेशान हो कर उसी परिवार की मासूम बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख रही है।अब देखना ये है कि उसे पीने का पानी मिलेगा या जलनिगम इसी तरह से अपनी मनमानी करता रहेगा

इनपुट : यतेन्द्र प्रताप