Visitors have accessed this post 625 times.

आज नेहरू युवा केन्द्र गाज़ियाबाद के तत्वाधान में बंथला ग्राम सभा मे एक निशुल्क सिलाई केन्द्र का उद्धघाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ओर विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक शिवदेव शर्मा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बंथला ग्राम प्रधान महेश राणा ने की मंच संचालन नेहरू महिला मंडल बलरामनगर की अध्यक्ष सुषमा त्यागी ने किया केन्द्र की संचालिका प्रभा त्यागी ओर सरोज सैनी ,अंजू ने सभी मंचासीन अतिथियों को पुष्प माला देकर स्वागत किया इस अवसर पर विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि सरकार द्वारा बेटियो द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना जिससे बेटियां प्रशिक्षण प्राप्त कर सववलम्बी बनकर समाज की मुख्यधारा में आकर घर परिवार का सहयोगी बन रही ह मोदी सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ,मुद्रा ऋण योजना,महिला सहायता समूह आदि अनेको योजना जनहित में चलाई जा रही जिला युवा समन्यवक शिवदेव शर्मा ने केन्द्र की गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रशिक्षण के साथ साथ अनुशाशन का पाठ भी सीखने का आह्वान किया इस अवसर पर रामकिशन सिंह रीमा ,प्रिंसी समेत सेकड़ो बहने उपस्थित रही
INPUT – MANOJ BHATNAGAR