Visitors have accessed this post 317 times.
तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक में सभी लोगों से शांति सद्भावना के साथ रहने का अनुरोध किया गया और शुक्रवार को होने वाली नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भी अपील की गई । ज्ञानवापी मस्जिद की रिपोर्ट को लेकर भी लोगों को सचेत किया गया ।
उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने कहा कि कोर्ट का निर्णय कोई भी हो मगर किसी भी तरीके से शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। यदि कोई शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है। तो लोग स्थानीय प्रशासन को सूचना दें । ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
बैठक में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह, कोतवाल सुरेंद्र सिंह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।