Visitors have accessed this post 342 times.
हसायन: छीतीपुर में स्थित केनरा बैंक में दिनेश चंद भारती और किशन छाबड़ा नामक दो बैंक कर्मी काफी समय से शाखा में कार्यरत थे अब उच्चाधिकारियों के द्वारा उनका स्थानांतरण अन्य ब्रांच में कर दिया गया है जब उनके स्थानांतरण और उनके द्वारा चार्ज छोड़ने की जानकारी क्षेत्रवासियों और बैंक उपभोक्ताओं को मिली तो उनके द्वारा दोनों बैंक कर्मियों को पुष्पहरो से लाद दिया और मिठाई खिलाकर भव्य रूप से उनकी विदाई यात्रा निकालते हुए उन्हें घर के लिए रवाना किया गया है वहीं दोनों बैंक कर्मीयो के द्वारा कहा गया कि वह क्षेत्र वासियों के द्वारा इतने वर्ष दिए गए प्यार और सहयोग के हमेशा आभारी रहेंगे और वह कभी भी छीतीपुर बैंक में अपने कार्यकाल को भूल नहीं पाएंगे।