Visitors have accessed this post 450 times.

हाथरस : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हाथरस के कार्यकर्ताओ द्वारा एम0 एल0 डी0 वी0 पब्लिक स्कूल श्याम कुंज हाथरस में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छात्रा व्यक्तित्व विकाश शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में चौथे दिवस आज छात्राओ ने भाषण का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें छात्राओ ने बढ़ चढ़ भाग लिया कार्यक्रम में जिले के जिला विस्तारक राज मिश्रा , विभाग छात्रा प्रमुख जय ललिता , जिला संयोजक गौरव रावत, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य सुहाना, नगर सह0 मंत्री अंजली ठाकुर , नगर सह0 मंत्री अर्पित वर्मा , महक रावत , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

INPUT- DHARMENDRA KUMAR