Visitors have accessed this post 697 times.

सिकंदराराऊ : भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व ज़िला महामंत्री स्व. कृष्णा यादव हिंदूवादी के जन्म के अवसर पर कृष्णा हिंदूवादी की टीम द्वारा नगला ब्राह्मण स्थित गौशाला में गौवंशों के लिए चारे की व्यवस्था करवाई व दोपहर में नगर के बस स्टैंड पर मीठे शर्बत की प्याऊ का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमन गुप्ता, राज वार्ष्णेय, ब्रजेश सिंह चौहान, विपिन लाल, रविकांत यादव, सत्ता यादव, मनोज यादव, नितिन यादव, योगेश कुमार, गुड्डु यादव, अमर सिंह यादव, अंकुश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, हीरा गोएंका, अमर सिंह यादव, केशव सोनी, प्रियांशु शैलानी, राजा ठाकुर, शिवम् सिंह, नवलदीप, अरुण, राहुल गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।

vinay