Visitors have accessed this post 379 times.

सिकंदराराऊ : भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी ने अंबेडकर पार्क में मान्यवर कांशीराम साहब के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके विचार एवं जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर मान्यवर कांशीराम की विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया गया।
वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम ने दलित, शोषित व वंचित समाज को जगाने का काम किया। पूरे जीवन वह बहुजनों को शिक्षित करने व राजनीतिक चेतना जगाने में लगे रहे। मान्यवर कांशीराम एक साधारण परिवार से थे, जो कभी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री नहीं रहे बल्कि सदैव टुकड़ों में बंटे किसानों दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों, बौद्ध, सिख, इसाई समाज को देश का हुकमरान बनाने में जुटे रहे और समाज को एक राजनीतिक पहचान दी। उनके विचारों पर ही आजाद समाज पार्टी कांशीराम उनका सपना समतामूलक समाज को स्थापित करने का कार्य कर रही है। बहुत कम समय में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग आजाद समाज पार्टी के साथ जुड़कर बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर धम्मवीर भन्ते, हर्षित जाटव, देव गौतम , कपिल गौतम, सुरजीत जाटव , आनंद खांडा , निर्मल रावण मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-