Visitors have accessed this post 366 times.
सिकन्दराराऊ : गोवर्धन पूजा के मौके पर जगह जगह अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। अनल कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर गोवर्धन महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया तथा महा आरती का आयोजन हुआ।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की तथा प्रसादी वितरित की गई।
इस मौके पर केदार बाबू वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, शिवकुमार सर्राफ़, विशाल वार्ष्णेय, प्रखर वार्ष्णेय, चिराग़ वार्ष्णेय, यशोदा वार्ष्णेय , गरिमा वार्ष्णेय , अंशु वार्ष्णेय, सुनीता वार्ष्णेय, विभा वार्ष्णेय, निधिशराज वार्ष्णेय, नवीन चंद सुपारी, अखिल वार्ष्णेय, ध्रुव , तनव, रियांश आदि थे।
![]()
यह भी देखें :-









