Visitors have accessed this post 367 times.
सिकन्दराराऊ : भाई-बहन के प्रेम का त्योहार भैया दूज हर्षोल्लास माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर गंगा-यमुना की अविरल धारा की भांति दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर भाई अपनी बहनों के लिए उपहार लेकर पहुंचे, और बहनों ने भाई के सुखमय जीवन की कामना की। इस पर्व के साथ ही दीपोत्सव का पंच पर्व सम्पन्न हो गया।
भाई दूज के मौके पर सुबह से ही बाजार एवं सड़कों पर चहल पहल देखी गई। इस अवसर पर बहन भाई के कपाल पर चंदन का टीका लगाकर भाई के अक्षय आयु एवं विपत्तियों की नाश करने को ले कामना की। मौके पर भाईयों ने सामर्थ्य के अनुसार बहना को भेंट भी प्रदान किया। इसे लेकर कपड़ा एवं मिठाई दुकानों में दिन भर भीड़ लगी रही।
![]()
यह भी देखें :-









