Visitors have accessed this post 479 times.

हसायन : आज एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स सिकन्द्रराराऊ के सौजन्य से द्वारा 20-11-2022 रविवार को बगिया वारहसैनी में नाक,कान,गला की जांच का निःशुल्क कैंप अलीगढ़ के मशहूर डा०जितेन्द्र वार्ष्णेय जी एवं उनकी टीम डा०प्रिंस कुमार ओडियोलोजिस्ट एण्ड स्पीच थैरेपिस्ट,अमर कुमार व नरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय जी के द्वारा नाक,कान,गला का दूरवीन विधि द्वारा निशुल्क कैंप लगाया गया जिसमें 82 मरीजो का निशुल्क दूरवीन विधि द्वारा जांच एवं निशुल्क दवाइयां वितरण कराई गई। जिसमें प्रमुख रूप से दाऊदयाल वार्ष्णेय जी,सचिन वार्ष्णेय नगर अध्यक्ष ह्यूमन राइट्स, सूरज वार्ष्णेय नगर महासचिव ह्यूमन राइट्स एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष,राम निवास वार्ष्णेय, सुभाष चन्द्र वार्ष्णेय, विकास वर्मा, पंकज गुप्ता, पीयूष माहेश्वरी,संजय प्रताप सिंह जादौन, लक्की मोहन वार्ष्णेय, नितीश वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय,विक्रम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

यह भी देखें :-