Visitors have accessed this post 436 times.
वसुधैव कुटुंबकम की भावना को भारत ने सदैव अपना सिद्धांत मानते हुए विश्व शांति और सद्भाव का संदेश सम्पूर्ण विश्व को दिया है।इस बार जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में होना हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है।इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम पूरे देश भर आयोजित हो रहे हैं।इसी क्रम में योग वैलनेस सेंटर,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,सासनी,हाथरस के बैनर तले तथा G-20 समिट के थीम व लोगो के साथ योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुमित कुमार सिंह द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ए बी जी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज,सासनी,हाथरस में किया गया।योगाचार्य द्वारा जी 20 सम्मेलन के उद्देश्यों से सभी का परिचय कराया।शिविर में सभी को योग विषय की मूलभूत जानकारी देते हुए चिकित्सा क्षेत्र में योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।योग थेरेपी कैसे कार्य करती है तथा वह चिकित्सा में कैसे उपयोगी सिद्ध हो सकती है ,इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को योग प्रशिक्षक द्वारा विस्तार से समझाया गया।शिविर में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को चिकित्सकीय दृष्टि से महत्वपूर्ण सूक्ष्म व्यायाम,आसनों तथा प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया।शिविर में सभी शिक्षक और विद्यार्थियों के द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई।कालेज प्रबंधक मंडल द्वारा योगाचार्य और योग वैलनेस सेंटर,सासनी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर सभी प्रशिक्षु तथा समस्त टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

INPUT – BUERO REPORT









