Visitors have accessed this post 374 times.
हाथरस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत मई से मिढ़ावली मार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने औचक निरीक्षण कर साइनेज बोर्ड, परियोजना संबंधी विवरण बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग अपग्रेडेशन कार्य संबंधी पत्रावली/फोटोग्राफ्स का अवलोकन किया तथा मार्ग की चौड़ाई की माप कराई जो कि सही पाया गया। उन्होंने अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही आगे के क्षतिग्रस्त मार्ग निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण करते हुए तत्काल मार्ग की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्ग मरम्मत में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने एवं गुणवत्तापूर्णढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता अस्थाई खण्ड (प्र0प0) लोक निर्माण विभाग हाथरस ने अवगत कराया कि मई से मिढ़ावली मार्ग (पैकेज सं0 यू0पी0-3483), जिसकी स्वीकृत लम्बाई 7.800 किमी तथा वास्तविक लम्बाई 7.400 कि0मी0 है। मार्ग बल्देव मई खन्दौली मार्ग के ग्राम मई से दायीं ओर निकलता है। अपग्रेडेशन कार्य दिनांक 18.04.2022 को प्रारम्भ किया गया था तथा कार्य समाप्ति की तिथि 17.04.2023 है। कार्य की अनुबन्धित लागत रू0 320.08 लाख है। कार्य के 5.800 किमी0 लम्बाई में लेपन कार्य एवं 1.600 किमी0 लम्बाई में सी0सी0 कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष रोड फर्नीचर का कार्य प्रगति में है। उन्हांेंने बताया कि समय-समय पर राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर गुणवत्ता की जाँच की जाती है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सादाबाद, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक अभियंता आदि उपस्थित रहे।

![]()
यह भी देखें :-









