Visitors have accessed this post 530 times.
मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान बढ़ता चला जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड 100 के निर्दलीय प्रत्याशी अरुणेश निगम चुनाव चिन्ह डमरु का जनसंपर्क अभियान बढ़ता ही चला जा रहा है।अरुणेश निगम एडवोकेट के जनसंपर्क अभियान में जुट रही भारी भीड़ को देखते हुए विरोधियों की नींद हराम हो गई है। वार्ड के सभी मोहल्लों में अरुणेश निगम के लिए जनता स्वयं निकलकर जनसंपर्क अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। जनसंपर्क अभियान में अरुणेश निगम के समर्थन में भारी भीड़ जुट रही है। अरुणेश निगम के प्रचार के लिए बनाया गया चुनावी गीत भी लोकप्रियता में नंबर वन वह जन-जन की जुबान में चढ़ गया है।
INPUT – MANOJ SINHA
यह भी देखें :-