Visitors have accessed this post 129 times.

सादाबाद : लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 15 से 18 जून को हुई सातवीं पूमसे राज्यस्तरीय व चालीसवीं ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नारायण इंटरनेशनल स्कूल अभयपुरा मई के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच स्वर्ण पदक जीतकर हाथरस जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रेरित चौधरी ने जूनियर वर्ग की फाइट में स्वर्ण पदक और पूमसे में भी स्वर्ण पदक जीता। मयंक को पूमसे में स्वर्ण पदक मिला। स्कूल के कोच परमिंदर ने सीनियर वर्ग दो स्वर्ण पदक जीते। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. नीतू सिंह व स्टाफ ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनायें दी। स्कूल निदेशक प्रोफेसर हरीश चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियों को राज्य प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदक मिलना, स्कूल और क्षेत्र के लिये गर्व की बात है। बताया कि, पहले भी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रेरित चार स्वर्ण और तीन रजत पदक ला चुका है। उन्होंने बताया कि स्कूल के कई छात्र नेशनल/इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। ताइक्वांडो गेम में क्षेत्र का कोई खिलाडी या किसी भी स्कूल के बच्चें प्रशिक्षण ले सकते है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :-