Visitors have accessed this post 226 times.
सिकंदराराऊ : रविवार को तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश राजस्व अमीन संघ तहसील सिकंदराराऊ की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें संग्रह अमीन संघ का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता मुकेश कुमार चौहान एवं संचालन दिलीप कुमार अमीन ने किया।
सर्वसम्मति से देवेंद्र सिंह अमीन को तहसील अध्यक्ष एवं रामरक्षपाल सिंह को महामंत्री चुना गया तथा भीम कुमार रत्न को उप संगठन मंत्री, मुकुट सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,राजकुमार प्रथम को उपाध्यक्ष एवं रोशन सिंह संगठन मंत्री, सुल्तान सिंह कोषाध्यक्ष, मुनेंद्र सिंह ऑडिटर तथा चंद्रपाल सिंह व रईस पाल सिंह को संरक्षक सर्वसम्मति से चुनाव गया।
बैठक में जितेंद्र पाल सिंह, राम अवतार , राजकुमार द्वितीय, विजय बहादुर, देशराज , संजय कुमार, बादाम सिंह, प्रथम कुमार, शमसुद्दीन, केंद्रपाल, सत्यपाल, ज्ञान प्रकाश, गिरीश कुमार, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, अनिल कुमार, संजय सेंगर आदि उपस्थित थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI