Visitors have accessed this post 278 times.
मैनपुरी में निकली महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाराजा तेजसिंह की शोभायात्रा में नैगवाँ के लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। शोभायात्रा में शामिल हुए लोगों ने आयोजक मण्डल द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना व स्थानीय नेताओं की गैर मौजूदगी पर चर्चा की।
महाराजा तेजसिंह जूदेव के सेनापति रहे भावमल सिंह के वंशजों का गाँव किशनी ब्लॉक में समान के निकट बसा सिर्फ हिन्दू आबादी वाला नैगवाँ है। इतिहास के अनुस्सर जिस तरह भावमल सिंह ने महाराजा का पूरी बफादारी से साथ दिया उसकी बानगी शोभायात्रा में भी साफ दिखी। नैगवाँ से पुरुषों के अलावा कई बेटियाँ व महिलाएं भी शामिल हुए। जबकि मैनपुरी में निवास कर रहे देवेन्द्र सिंह एडवोकेट, मनवीर सिंह, लोकेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह व शिवबालक सिंह भी सपरिवार शामिल हुए। सबसे खास बात यह रही कि करीब 50 की संख्या में भावमल सिंह के वंशज अध्यक्षीय भाषण तक सभा मे डटे रहे।
शोभायात्रा में शामिल होकर वापिस लौटने वालों ने आयोजक मण्डल द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की लेकिन सभा में कई स्थानीय क्षत्रिय नेताओं की गैर मौजूदगी की चर्चा भी चलती रही।
INPUT – RAGHVENDRA CHAUHAN
यह भी देखें:-