Visitors have accessed this post 355 times.
हाथरस : गोपाष्टमी के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने अपनी टीम के साथ किला स्थित नगर पालिका की अस्थाई गौशाला पर पहुंच कर गायों की सेवा पूजा की और उन्हें गुण आदि खिलाया। वही उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पालिका क्षेत्र में पढ़ने वाली सभी गौशालाओं में गायों की सेवा व देखभाल से संबंधित सभी कार्य पूरे किए जाने चाहिए।
वहीं उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में गायों की सेवा का बहुत अधिक महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को गो माता की सेवा करनी चाहिए। अस्थाई गौशाला में पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी के साथ नगर पालिका के यशराज शर्मा,तरुणशर्मा,नवनीत ,ललित ठाकुर,अनिल ,जुवेद,अमित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।









