Visitors have accessed this post 258 times.
हाथरस रेलवे उपभोक्ता समिति के संयोजक एवं पूर्व रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य कपिल अग्रवाल, दिनेश सरदाना एवं सौरव वर्मा द्वारा ए सी एम पूर्वोत्तर रेलवे को ज्ञापन दिया गया था कि कोरोना काल में हाथरस से मथुरा की टिकट को ₹10 से बढ़कर ₹30 कर दिया गया था। साथ ही अलग-अलग स्थान जैसे की मथुरा जंक्शन और मथुरा कैंट से हाथरस के भाड़े अलग-अलग थे। इसके अनुपालन में हाथरस सिटी स्टेशन से मथुरा के लिए₹30 के स्थान पर टिकट को ₹10 का कर दिया गया है। इससे पूर्व इसी टीम द्वारा सांसद जी को एवं रेलवे अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन के फल स्वरुप ग्वालियर कोलकाता तथा गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज हाथरस पर कर दिया गया। साथ ही कोच डिस्प्ले की भी मांग लंबे समय से समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही थी। वह भी रेलवे द्वारा सांसद हाथरस के प्रयासों से स्टेशन पर लगाए जा रहे हैं। समिति पुरजोर ढंग से दोपहर में हाथरस से मथुरा के लिए एक गाड़ी की मांग सतत कर रही है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है यह भी शीघ्र मान ली जाएगी।
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें:-