Visitors have accessed this post 398 times.

सिकंदराराऊ : हाथरस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनूप प्रधान भारतीय जनता पार्टी के संगठन से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों से उनके घर जाकर भेंट कर रहे हैं। भेंट के इसी क्रम में आज अनूप प्रधान ने सिकंदराराऊ के मण्डल अध्यक्ष मुकुल कुमार गुप्ता के निवास पर जाकर उनसे और पदाधिकारियों से भेंट की।मण्डल अध्यक्ष मुकुल गुप्ता ने बताया कि अनूप प्रधान बहुत ही सरल और सौम्य स्वभाव के ब्यक्ति हैं और अपनी सहजता से सभी कार्यकर्ताओं को अपना बना लेते हैं।अनूप प्रधान ने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा कि मोदी जी का जो मिशन है 400 प्लस का, उस मिशन को हम सबको मिलकर पूरा करना है ।
भेंट के कार्यक्रम में पंकज गुप्ता जिलाकोषाध्यक्ष, सूरज वार्ष्णेय मंडल उपाध्यक्ष, प्रवीण वार्ष्णेय मण्डल उपाध्यक्ष, सोमेश यादव जिला महामंत्री युवा मोर्चा, गिरीश मोहन गुप्ता, अजय जादौन, सचिन दीक्षित मंडल अध्यक्ष पुरदिलनगर, लोकेश जादौन, विशाल वार्ष्णेय अध्यक्ष ब्यापार मण्डल, अभिषेक वार्ष्णेय , मनीष कुलश्रेष्ठ, अभितेश राजाजी, शैलेश राघव, लल्ला यादव, अभिषेक राजाजी, विनय माहेश्वरी, वैभव गुप्ता, कृष्णम गुप्ता, याशु वार्ष्णेय, अमित वार्ष्णेय, पारस गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-