Visitors have accessed this post 194 times.
हाथरस : सोमवार को सेंट जॉन्स स्कूल मोहन गंज में ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर क्रिसमस बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र व छात्राओं द्वारा संस्कृतिक, रंगारंग तथा नाट्य प्रस्तुति दी गई और सभी बच्चों ने खूब धमाल मचाया। विद्यालय में क्रिसमस ट्री सजाया गया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। संता क्लॉज़ के द्वारा बच्चों को उपहार भेट किये गये। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्धक व प्रधानाचार्या सुचेता जॉन ने बच्चों को बताया कि क्रिसमस हमे शांति का संदेश देता है। शांति के बिना कोई आस्तित्व नहीं है और कोई भी धर्म हमे हिंसा, घृणा और युद्ध की सीख नहीं देता है। उन्होंने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिन जो कि 25 दिसम्बर को मनाया जाता है उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विपिन सिंह, मीरा, शरद सलूजा, शुभा, शिखा, कशिश, कनक वर्मा, वर्षा अग्रवाल, छाया, रचना शर्मा, स्नेहा, अंजलि वर्मा, सुनीता वर्मा, रितिका, धीरज शर्मा, साक्षी शर्मा, शोभा शर्मा ,दीपशिखा, नीतू वर्मा, मोनिका आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन मीरा पाठक के द्वारा किया गया।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: