Visitors have accessed this post 27 times.
हसायन : आज प्रीतम पुत्र मंजू लाल निवासी ग्राम बंगरा थाना चिकासी जिला हमीरपुर ने थाना पर उपस्थित होकर तहरीर दी गई कि दिनांक 28.4.25 को उसकी 14 वर्षीय पुत्री को बरसौली भट्ठे पर कार्य करने वाले एक लड़के सलीम पुत्र मौनी निवासी मुकुंदखेड़ा थाना सासनी ने फोन पर बहला फुसलाकर बुला लिया था। जब उसको जानकारी मिली तो वह आज आया तो उसकी पुत्री सलीम के घर पर मिली। वह पुत्री को लेकर थाना आया हूं। कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया। उक्त प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गौर तलब है कि उक्त दोनों ही परिवार करीब ढाई वर्ष पूर्व बरसौली भट्ठे पर कार्य करते थे। आवेदक प्रीतम करीब ढाई वर्ष पूर्व बरसौली से चला गया था। परन्तु सलीम के पिता से संपर्क में था। सलीम के पिता एवं भट्टा मालिक ने ही प्रीतम को जरिए टेलीफोन उसकी पुत्री के चले आने की सूचना दी थी।
INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें :