Visitors have accessed this post 203 times.

हाथरस : 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र न्यू कोटा रोड पर आवश्यक अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य के चलते 3 मई 2025 को हाथरस शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी, उनमें खोड़ा हजारी, बाला पट्टी, विद्यापति नगर, मुरसान गेट, लाला का नगला, नाई का नगला, वसुधारा, प्रेम नगर, लक्ष्मी नगर, संस्कार, विजय नगर, जागेश्वर गेट आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और सहयोग की अपील की है।

INPUT –   BUERO REPORT 

यह भी देखें :