Visitors have accessed this post 23 times.

हाथरस : श्री युवा ब्राह्मण महासभा, हाथरस के तत्वावधान में मातृ छाया केंद्र पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर अभिषेक, हवन तथा प्रसादी वितरण जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक विधि द्वारा भगवान परशुराम का अभिषेक एवं हवन किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति देकर अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।
हवन उपरांत मातृ छाया में पढ़ रहे अनाथ बच्चों के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों, युवाओं एवं बच्चों की भागीदारी सराहनीय रही।  इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया तथा सामाजिक एकता एवं ब्राह्मण समाज की उन्नति के लिए कार्य करने का आह्वान किया।