Visitors have accessed this post 248 times.
सिकंदराराऊ : जल निगम द्वारा नगर में वॉटर पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई किए जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी में सड़क में हो रहे गड्ढों को लेकर उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई तो नगर पालिका द्वारा समस्या का निस्तारण किए जाने की सूचना भेज दी गई। लेकिन मौके पर आज भी सड़क टूटी-फूटी पड़ी है और गड्ढे हो रहे हैं। भूतेश्वर कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी कि सिकंदराराऊ में जल निगम द्वारा पानी की सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है जिसके लिए सभी मोहल्ले में सड़कों की खुदाई हो रही है। भूतेश्वर कॉलोनी में जल निगम द्वारा सड़क खोदकर पाइपलाइन बिछा दी गई लेकिन उसके बाद सड़क में हो रहे गड्ढों को दुरुस्त नहीं कराया गया है। परिणाम स्वरूप स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जल निगम और नगर पालिका द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जब उच्च अधिकारियों द्वारा नगर पालिका परिषद से जवाब मांगा गया तो नगर पालिका परिषद द्वारा समस्या का निस्तारण किए बिना ही निस्तारण की रिपोर्ट भेज दी। जब कि मौके पर आज भी गड्ढे मौजूद हैं।
INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :









