Visitors have accessed this post 18 times.
हाथरस : ०२ मई 2025 को भारत वर्ष के महान योद्धा क्षत्रिय राजा पौरुष जी का जन्म उत्सव मनाया गया। राजा पुरु को ऐसे महान योद्धा के रूप में जाना जाता है जिन्होंने जो सिकंदर अपने आप को मानता था कि मुझे विश्व में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ेगा पर जब राजा पुरु से सामना हुआ तो सिकंदर को उन्होंने धूल चटा दी और उसका अभिमान चूर-चूर कर दिया क्षत्रिय सभा के आह्वान पर राधारानी इंडो फार्म ट्रैक्टर्स एजेंसी हाथरस पर एक भव्य कार्यक्रम किया गया। राजा पौरुष जी के छवि चित्रण पर माला पहनकर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया दीप प्रज्वलित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेंद्र पाल उर्फ पीलू भैया ब्लॉक प्रमुख हसायन जी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशल पाल सिंह पौरुष संचालन ठाकुर आकाश सिंह पौरुष ने किया अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष पहलाद सिंह सिसोदिया, मनोज सिसोदिया ,भीकम सिंह चौहान, छत्रपाल सिंह पौरुष ,गोपाल सिंह पौरुष , राजेंद्र सिंह पौरुष, राजेंद्र सिंह सिसोदिया , सत्येंद्र सिंह , हरवीर चौधरी , योगेश पौरुष, गुड्डू पौरुष, मानवेंद्र सिंह पौरुष , सुरेन्द्र पौरुष , वीरेश ठाकुर , बनीसिंह पौरुष , पिंकू गहलोत , दीपक पौरुष , मृत्युंजय पौरुष , आयुष्मान पौरुष , तनु ठाकुर , गौरव पौरुष आदि उपस्थित रहे ।