सिकंदराराऊ के गांव नगला सरदार में सीसीएस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ प्रमुख दवा व्यवसायी एवं भाजपा नेता देवेंद्र राघव तथा जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान द्वारा किया गया। राज आयुर्वैदिक फार्मेसी से शिव मंदिर तक 200 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के द्वारा कराया जा रहा है।
इस अवसर पर नरेश परमार, अमित शर्मा ,मनोज शर्मा, पप्पू राघव, विनीत चौहान, कुमारेश चौहान, यदुवीर चौहान, कुवंरपाल राघव आदि उपस्थित थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :