Visitors have accessed this post 25 times.
हाथरस : जिले में चल रहे स्कूल आधारित टी.डी. वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा विभिन्न विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत अश्वनी मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशेपुर, ब्लॉक हाथरस से की गई। स्कूल में 10 व 16 वर्ष आयु वर्ग के 41 बच्चों में से 34 को टीका लगाया गया था। ग्राम स्तर पर अन्य बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही पाए जाने पर सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत बच्चों को टी.डी. वैक्सीन से आच्छादित किया जाए। इसके पश्चात सरस्वती शिक्षा सदन, नगला मोती का निरीक्षण किया गया, जहां 40 बच्चों के लक्ष्य के सापेक्ष केवल 12 को ही टीका लगाया गया था। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए एएनएम को दो कार्यदिवस में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम स्तर पर भी सभी पात्र बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करने को कहा गया। तीसरे चरण में निरीक्षण श्री संतोष कुमार हरभेजी चंदेल इंटर कॉलेज, महौ में किया गया। जहां 139 में से 134 बच्चों को टीका लगाया गया था। हालांकि, टीकाकरण कर रहीं एएनएम के पास एनाफाइलेटिक किट न होने पर सीएमओ ने गंभीर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि किट हमेशा साथ रखें। निरीक्षण के अंत में सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महौ का भी निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि केंद्र के अंतर्गत 10 वर्ष के 2010 और 16 वर्ष के 1744 बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। वहीं, स्टाफ नर्स नीतू ने बताया कि पिछले माह 38 प्रसव हुए, जिनमें 4 नवजातों को बीसीजी वैक्सीन नहीं लग सकी। सीएमओ ने निर्देश दिया कि भविष्य में सभी नवजातों का टीकाकरण सुनिश्चित कर ही माताओं को डिस्चार्ज किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि अभियान के तहत सभी पात्र बच्चों का टीकाकरण समय से एवं पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाए।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :