Visitors have accessed this post 115 times.
हाथरस : जिले में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान किसानों का सब्र अब जवाब दे गया है। भारतीय किसान यूनियन (चौधरी चरण सिंह) के नेतृत्व में किसान कल ओढपुरा बिजली घर का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। बिजली की अनियमित आपूर्ति से खेती-बाड़ी और रोजमर्रा के कामकाज पर पड़ रहे असर को लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। इसी के चलते यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किसानों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में एकजुट होकर कल ओढपुरा बिजली घर पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें। प्रदर्शन के दौरान किसान अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंप सकते हैं। यूनियन का कहना है कि जब तक बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :