Visitors have accessed this post 448 times.

हसायन विकासखंड के गांव नगला मियां में भागवत कथा के समापन होने के बाद कलशो को विसर्जन के लिए गंगा जी कछला घाट जाते समय कासगंज से पहले मोहनपुरा डोकरिया का नगला के मध्य मोहनपुरा पुलिस चौकी के क्षेत्र में चलतीमैक्स लोडर पलटने से बड़ा हादसा हो गया था । हादसे होने के दूसरे दिन उपचार के दौरान अलीगढ़ हॉस्पिटल ऋषभ पुत्र जय सिंह उम्र लगभग 16 वर्ष जिसकी मौत हो गई। इस सड़क हादसे में तकरीबन 18 लोग घायल हो गए। जिनको तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल कासगंज भेजा गया। वहां पर घायलों का उपचार जारी है l जिसकी सूचना गांव नगला मियां में हुई तो सभी घरों में कोहरा मच गया।इसे लेकर गांव के काफी लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। जब तक सभी घायलों को जिला अस्पताल कासगंज पहुंचा दिया गया था। जिसमें मृतक के सब को पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है। परिवार जनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें :