Visitors have accessed this post 86 times.

हाथरस : भारत तिब्बत सहयोग मंच की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में केंद्रीय नेतृत्व मंच के संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी भाई साहब , वरिष्ठ विचारक आरएसएस एवं राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल जी भाई साहब एवं प्रांतीय अध्यक्ष ब्रज प्रांत शैलेंद्र विक्रम जी भाई साहब जी के निर्देश पर भारत तिब्बत सहयोग मंच जनपद हाथरस द्वारा कैंप कार्यालय होटल श्री , बालाजी कंपलेक्स सर्कुलर रोड पर एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी भाई कुंवर रत्नेश जी एडवोकेट एवं ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष भाई सुरेश अग्रवाल थे जिनका कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर दिनेश माहेश्वरी जी द्वारा पटका एवं माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम का सफल संचालन भाई अनूप जी अग्रवाल उदय ने किया बैठक में तिब्बत की आजादी हेतु संघर्ष कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु पर्यावरण की संपूर्ण रक्षा चीन निर्मित वस्तुओं का संपूर्ण बहिष्कार का अभियान जन_जन तक पहुंचाना होगा भारत की एकता और अखंडता भारत एवं हर भारतीय के हितों की रक्षा मानव मात्र की कल्याण के लिए हमको आवाज बुलंद करनी होगी चीन को संदेश देकर चेतावनी देनी होगी कि वह अपनी विस्तारवादी नीतियों के कुचक्र को छोड़कर मानव वादी रवैया अपना कर्तव्य का पालन करें हिंदू संस्कृति की आस्था हर हर महादेव कैलाश मानसरोवर को मुक्त कर शांति का संदेश दे मानव मात्र के कल्याण के लिए विस्तारवादी नीतियों को छोड़कर हर भारतीयों की दिल को जीतने का प्रयास करें मानवता के प्रति हमको भी संवेदन शील होकर लोक कल्याण के लिए जनमानस को जागृत करना होगा चीन की दीवार चीन की सीमाएं हैं भारत तिब्बत सहयोग मंच आज संकल्प लेता है कि तिब्बत कोई आजादी कैलाश मानसरोवर की मुक्ति चीन की विस्तार वादी नीतियों के खिलाफ हम सब एक है एक रहेंगे एकता का संदेश भारत सरकार के माध्यम से चीन को स्पष्ट सुनाई देगा चीन को तिब्बत एवं भारतीयों की भावनाओं की मान मर्यादा रखनी होगी कार्यक्रम के मुख्य रूप से युवा जिला अध्यक्ष योगेश वाष्णैय सहपऊवाले मोहित वाष्र्णेय बासुदेव वाष्र्णेय (चंदन) जितिन तरैटिया आकाश वर्मा सचिन अग्रवाल ठाकुर जोगेंद्र सिंह (बाबा ट्रांसपोर्ट)लोकेश अग्रवाल योगेश बंसल (योगी लाला) सुनील अग्रवाल रेडीमेड तरुण पंकज शैलेंद्र शर्मा बॉबी गुरु देवकीनंदन वर्मा बंटू भैया ओमप्रकाश वर्मा सुधीर मित्तल जलज अग्रवाल शिवम गुप्ता पीयूष अग्रवाल पी सिंह जी कुलदीप जी समीर भाई बबलू खान योगेश चौधरी सचिन चौधरी हेमंत गुप्ता हाथरस जंक्शन आदि उपस्थित थे इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भाई जयप्रकाश जी शर्मा तरुण जी शर्मा भाई ऋषि गुप्ता जी द्वारा जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश माहेश्वरी जी का पटका एवं माल्यार्पण कर छवि चित्र देकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया संगोष्ठी की सफलता होने सभी अतिथियों एवं आगुन्तगों का सम्मान करते हुए जलपान मिष्ठान एवं दूध का वितरण कर जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश माहेश्वरी जी एवं युवा जिला अध्यक्ष योगेश वाष्णैय सहपऊवाले द्वारासभी का आभार व्यक्त किया इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया ।