Visitors have accessed this post 20 times.

फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर जाते समय अलीगढ़ में बहुत बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ, जहां पुलिस की गाड़ी कैंटर मै घुस गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 पुलिसकर्मी फिरोजाबाद के और एक मुलजिम शामिल हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस टीम फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर जा रही थी। अलीगढ़ पहुंचने ही पुलिस की गाड़ी में बैठे मुलजिम सहित कैंटर में पीछे से घुस गई जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई क्षेत्र में इस घटना की सूचना सुनते ही मातम सा छा गया हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई*।
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस टीम मुलजिम को लेकर मुजफ्फरनगर जा रही थी, तभी उनकी गाड़ी कैंटर से जा टकराई। हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया*जिन पुलिशकर्मियों की मौत हुई है वह पुलिसकर्मी जनपद फिरोजाबाद के बताए जा रहे हैं।
फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें :