Visitors have accessed this post 261 times.
पुर्दिल नगर : पाकिस्तान से चल रहे तनाव पूर्ण माहौल को लेकर कस्बे में जुमा की नमाज को लेकर चौकी प्रभारी सोनू भाटी अलर्ट रहे वह नमाज के पहले से फ्लेग मार्च करते रहे एवं सभी प्रकार की गति विधियों पर नजर बनाये रहे ,शुक्रवार की नमाज को जुमा की नमाज कहा जाता है इसमें सभी लोग मस्जिद पहुंच कर नमाज पढ़ते हैं अपनी ,अपने परिवार एवं अपने देश की खुशहाली के लिए अमन और चैन की दुआ करते है सुरक्षा की द्रष्टी से क्षेत्राधिकारी जे एन अस्थाना,थाना प्रभारी विजय सिंह, चौकी प्रभारी सोनू भाटी अपने दल बल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई

INPUT – PUSHPAKANT SHARMA

यह भी देखें :









