Visitors have accessed this post 134 times.

हाथरस: विनायक इंटरनेशनल स्कूल में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन वर्ल्ड बुडो शोटो रियो कराटे फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर कराटे संघ के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक सिहान एम. एस. समुराई तथा परीक्षक श्री हिमेश डेविड की विशेष उपस्थिति रही।
परीक्षा के दौरान सभी प्रतिभागियों को पाँच प्रकार की ब्लॉकिंग तकनीक, आत्मरक्षा के विशेष गुर, तथा प्रतियोगिताओं में अंक अर्जित करने की तकनीकें विस्तारपूर्वक सिखाई गईं। खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और अनुशासन को बढ़ावा देने हेतु प्रायोगिक प्रदर्शन भी कराया गया।
कराटे संघ के अध्यक्ष सिहान एम. एस. समुराई, परीक्षक हिमेश डेविड, कोच सेंसई सलमान, एवं विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर करीना मैम द्वारा विजयी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र एवं बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया गया।

येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले छात्र:

अरुण कुमार सिंह (कक्षा 5th A)

संकेत धनगर (7th B)

शौर्य चौधरी (7th B)

अध्ययन राघव (6th B)

मनु शंकर (6th B)

आर्यन हिंडोल (7th B)

कपीश मंगल (8th B)

मोहित गोस्वामी (7th B)

रजत ठाकुर (8th A)

आदित्य बघेल (7th B)

ध्रुव शर्मा (8th B)

प्रसिद्ध सिंह (10th)

ऑरेंज बेल्ट प्राप्त करने वाले छात्र:

शुभ सिंह (9th)

प्रद्युम्न शर्मा (5th A)

विद्यालय के चेयरमैन केके चौधरी,कृष्ण कुमार हिंडोल, हरेंद्र सर, सुमित सक्सेना सर,एडमिनिस्ट्रेटर करीना मैम एवं समस्त विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।