Visitors have accessed this post 46 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सूचना प्राप्त होने के मात्र 12 घंटे के अन्दर एक नाबालिग लडकी को खोजकर सकुशल बरामद किया गया। अवगत कराना है कि सोमवार को थाना सिकंदराराऊ पर वादिया द्वारा सूचना दी गई कि करीब 3 माह पूर्व उसकी नातिन उम्र करीब 17 वर्ष को एक युवक मल्ल पुत्र मूंगा निवासी नगला खुम्मी जलाली थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है । उक्त सूचना पर परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपह्रता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु थाना प्रभारी सिकन्द्राराऊ को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा अपह्रता की तलाश हेतु टीमें गठित कर उसके फोटो को लेकर लोगों से उसके बारे में पूछताछ की गई। डीसीआर, कन्ट्रोल रूम के द्वारा आर टी सेट के माध्यम से जनपद एवं आसपास के जनपदोंं में सूचना दी गई । इसी क्रम में पीडिता के परिवार से पूरी जानकारी कर पुलिस टीमों द्वारा टेक्निकल इंटेलीजेंस, सर्विलांस की मदद से आरोपी के गांव नगला खुम्मी जलाली थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ में जाकर संदिग्धों के घर पर दविश दी गयी। किन्तु अपहृर्ता नहीं मिल सकी । उसके पश्चात आरोपी की रिश्तेदियाँ व सगे सम्बन्धियों की जानकारी करते हुये थाना पाली व थाना दादों जनपद अलीगढ क्षेत्र में कई गांवों में तलाश की गयी और सूचना के आधार पर अपह्रता के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए कस्बा सिकन्दराराऊ आये। जहाँ सरदला पुल, सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस से अपह्रता को सकुशल बरामद कर लिया गया है । पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयासों के फलस्वरूप सूचना प्राप्त होने के मात्र 12 घंटे के अन्दर अपह्रता को थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत सरदला पुल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है । इसके उपरान्त अपह्रता की सकुशल बरामदगी के सम्बन्ध में उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया । परिजनों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अपह्रता के सकुशल मिलने पर परिवारीजनों द्वारा “हाथरस पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशसा करते हुए धन्यवाद” प्रकट किया गया है ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :