Visitors have accessed this post 25 times.

पुरदिलनगर : भाजपा मण्डल पुरदिलनगर की मण्डल गठन हेतु एक बैठक मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित की अध्यक्षता में सरस्वती विद्या मंदिर पुरदिलनगर में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रवासी क्षेत्रीय मंत्री राहुल चौधरी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ka मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने पटका एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला प्रवासी क्षेत्रीय मंत्री राहुल चौधरी ने बताया भाजपा अपने संगठन का गठन धरातल से करती है पहले सदस्य्ता हुई उसके बाद सक्रिय सदस्य बने फिर बूथों का गठन हुआ उसके बाद मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित हुए अब मण्डलो का गठन होना। मण्डल गठन में धरातल से जुड़े और कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ को चयन कर गठन किया जायेगा। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र आर्य, सचिन दीक्षित बंटी आर्य, हरीश गोयल, प्रवेश परमार, राजवीर सिंह कुशवाहा, चोब सिंह वर्मा, अभिनव जाखेटिया, सौरभ उपाध्याय, हरप्रसाद बघेल, रोविन पाथोर, सोनू शर्मा, नरेन्द्र आर्य, मोहन सिंह, शैलेश प्रताप, अवधराज बघेल, संजय लोधी, अनिल पुंढिर, टीकम सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

INPUT -PUSHPAKANT SHARMA

यह भी देखें :