Visitors have accessed this post 106 times.
हाथरस : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस और पराक्रम को समर्पित भव्य तिरंगा यात्रा का माननीय एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया , इस से पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता पं अजय रावत मंडल संयोजक आईटी के साथ मे वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अनिल जादौन ने p w d गेस्ट हाउस मे अंग वस्त्र पहनाकर गर्मजोशी के साथ ज़ोरदार स्वागत किया इस अवसर वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ बागला कॉलेज साथ लेकर आये इसी क्रम में मुख्य अतिथि मानवेंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि
तीनों सेनाओं के समन्वय,शौर्य और समर्पण को नमन करते हुए यह यात्रा जनमानस की एकता,श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का सशक्त प्रतीक बनी
इस अवसर पर सदर जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय विधायक अंजुला सिंह माहौर , विधायक वीरेंद्र सिंह राणा , जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी सांसद पत्नी लक्ष्मी देवी, सम्मानित ब्लॉक प्रमुख गुण, सम्मानित चेयरमैन गण/प्रबुद्ध जन/साहित्यकार बंधु/पार्टी पदाधिकारी गण/व्यापारी बंधुगण/समाजसेवी/अधिकारीगण,सेना/अर्धसैनिक बल, एनसीसी/एनएसएस/स्काउट व छात्र-छात्राएँ के साथ सहभागिता की ।