Visitors have accessed this post 76 times.

हाथरस : लघु उद्योग भारती ( सबसे बड़े अखिल भारतीय व्यापारी संगठन ) की हाथरस इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमे की नए पदों पर
जिला अध्यक्ष – नितिन अग्रवाल
जिला सचिव – वैभव मोहता
जिला कोषाध्यक्ष – सौरव वार्ष्णेय
का चयन हुआ इसी के साथ लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस भी मनाया गया सबसे बड़े संगठन होने के नजरिये से संगठन काफ़ी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता है इस मौके पर संगठन के प्रदेश स्तर के अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण भी कराया गया समारोह के दौरान सभी सर्व समाज के व्यापारी मौजूद रहे , स्टेज संचालन मनोज अग्रवाल राया वालों द्वारा किया गया
लघु उद्योगों को बचाए रखने अथवा उनका संरक्षण करने का मुख्य काम करता है लघु उद्योग भारती | संगठन (27 स्टैट्स )(556 डिस्ट्रिक्ट ) (54000 से अधिक परमानेंट मेंबर्स ) के साथ बहुत बड़े रूप में उभर रहा है
सरकार के कामों और सरकारी तंत्र पर व्यापारिक हित में अच्छी पकड़ बनाते हुए ।