Visitors have accessed this post 231 times.
सिकंदराराऊ : सर्राफा एसोसिएशन सिकंदराराऊ की एक आवश्यक बैठक तिराहा बाज़ार स्थित शिव ज्वैलर्स पर आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से सर्राफा व्यापारियों द्वारा मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि साप्ताहिक बंदी के रूप में प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराराऊ का सर्राफा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा करेगा । बैठक की अध्यक्षता शिकुमार सर्राफ ने की व संचालन राज वार्ष्णेय ने किया । बैठक में प्रमुख रूप से शिव कुमार सर्राफ, गौरव चौहान, राज वार्ष्णेय, नंदू वर्मा, कुंजबिहारीलाल वर्मा, प्रभाकर गुप्ता, कपिल वर्मा , ऋषि माहेश्वरी, अंकुश वार्ष्णेय, शशांक वार्ष्णेय, जीतू वर्मा, करन वार्ष्णेय, ज़हीर अख्तर कुरैशी, रोहित वर्मा , अशरफ़ सुनार, आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :









