Visitors have accessed this post 37 times.

सिकंदराराऊ : कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का कासगंज जिला कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर पंत चौराहा स्थित पाठक जन सेवा केंद्र पर फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके जोरदार स्वागत किया गया। कासगंज के नवनियुक्त जिला कोऑर्डिनेटर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आने वाला दौर कांग्रेस का है। जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। सत्ता में रहकर कांग्रेस ने कभी किसी वर्ग के साथ पक्षपात नहीं किया और बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि जिला, ब्लाक , मंडल, न्याय पंचायत व बूथ तक संगठन निर्माण का मुख्य उद्देश्य जन जोड़ो, जन संघर्ष, जन विकल्प का संकल्प है। मंडल कमेटी व न्याय पंचायत कमेटी का भी गठन किए जाने के साथ ही बीएलए-वन व बीएलए-टू की नियुक्ति की जाएगी, जो मतदाता सूची पर कार्य करेंगे। हर जिले में कानूनी सलाह शिविर, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देशहित में बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें हर कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित करानी है।हर जिले में वाररूम स्थापित कर उसे कनेक्ट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निखिलवर्ती पाठक ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने संघर्षशील एवं जुझारू कार्यकर्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को कासगंज जिले का कोऑर्डिनेटर बनाकर कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है । इस निर्णय से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। जहां से स्वागत उपरांत चंद्रगुप्त विक्रमादित्य कासगंज के लिए रवाना हुए रास्ते में अगसौली गांव में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप जादौन के नेतृत्व में तमाम साथियों ने चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का माला पहनाकर, पट्टीका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया । इस अवसर पर नवेद अहमद खान, निखिलवर्ती पाठक, डॉ सीपी शर्मा, अजय चौहान ,अकील, राशिद कुरैशी, सारिक वारसी ,आजम अहमद, अर्जुन सिंह, रिंकू कुमार , सीपी सिंह, युवराज सिंह जादौन, पवन ठाकुर, राणा प्रताप, राजीव गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :