Visitors have accessed this post 19 times.
सादाबाद : बुधवार देर रात आए भयंकर चक्रवाती तूफान ने सादाबाद क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई है। तूफान के कारण जगह-जगह पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है और यातायात भी प्रभावित हुआ है।इस चक्रवाती तूफान का सबसे अधिक कहर सादाबाद तहसील के गांव नीति निवास तसींगा में देखने को मिला, जहां देवेश पुत्र नवाब सिंह के पक्के मकान की छत भरभराकर गिर गई। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय घर के सदस्य छत के नीचे मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। यदि परिवार के सदस्य नीचे सो रहे होते तो स्थिति भयावह हो सकती थी।घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान श्यामवीर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। ग्राम प्रधान ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को फोन पर घटना की जानकारी दी और पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू किए जाने की उम्मीद है। इस चक्रवाती तूफान ने क्षेत्र के किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक सतर्क रहने की अपील की है। बिजली विभाग की टीमें भी आपूर्ति बहाल करने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन व्यापक नुकसान के कारण इसमें कुछ समय लग सकता है।
INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें :